2012-09-05 12:17:07

चेन्नईः तमिल नाड में श्री लंका के ख्रीस्तीय तार्थयात्रियों पर हमला


चेन्नई, 05 सितम्बर सन् 2012 (ऊका समाचर): तमिल नाड में मंगलवार को, जब श्री लंका के ख्रीस्तीय तीर्थयात्री एक बस पर सवार हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे उनपर हमला किया गया।
184 तीर्थयात्रियों का दल तनजावूर तथा वेलांकनी स्थित मरियम तीर्थों पर श्रद्धा अर्पित करने आया था।
ईलम समर्तक दलों ने तीर्थयात्रियों का विरोध किया तथा बाद में उनपर आक्रमण किया जिसके कारण तीर्थयात्रा की अवधि पूरी करने से पहले ही मंगलवार रात को तीर्थयात्रियों को श्री लंका लौटना पड़ा।
श्री लंका के सुरक्षा कर्मियों को भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने का तमिल नाड सरकार विरोध कर रही है इसी की पृष्ठभूमि में यह हमला हुआ। इससे पहले भी तमिल नाड की मुख्यमंत्री जयललिता ने श्री लंका के स्कूल से तमिल नाड पहुँची फुटबॉल टीम को वापस भेजने का आदेश दे दिया था।
तमिल नाड के एम.डी.एम.के. पार्टी के लगभग 50 कार्यकर्त्ताओं को तीर्थयात्रियों पर हमले में लिप्त रहने के लिये गिरफ्तार किया गया है।
श्री लंका के तीर्थयात्रियों का कहना है कि उन्हें इस प्रकार के हमलों के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी।












All the contents on this site are copyrighted ©.