2012-09-03 12:24:06

वाटिकन सिटीः इटली के प्रधान मंत्री सहित हज़ारों ने कार्डिनल मारतीनी को दी श्रद्धांजलि, नापोलीतानो ने भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, 03 सितम्बर सन् 2012 (एशिया न्यूज़): इटली के मिलान शहर में, सम्पूर्ण मिलान महाधर्मप्रान्त तथा इटली के कई क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में लोग, मिलान के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मरिया मारतीनी के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित करने के लिये शनिवार और रविवार को मिलान के महागिरजाघर के इर्द गिर्द कतारों में खड़े रहे।
शुक्रवार को मिलान शहर के निकटवर्ती गाल्लाराते स्थित येसु धर्मसमाजी आलोईसियानुम संस्था में 85 वर्षीय कार्डिनल मारतीनी का निधन हो गया था। विभिन्न धर्मों के बीच मैत्री एवं वार्ता के लिये कार्डिनल मारतीनी अपने लोगों में लोकप्रिय हो गये थे। कार्डिनल मारतीनी के प्रति श्रद्धा अर्पित करनेवालों में इटली के प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती तथा अनेकानेक वरिष्ट सरकारी अधिकारी, राजनीतिज्ञ और साथ ही धर्म, संस्कृति, शिक्षा एवं कला जगत से जुड़े अनेकानेक नेता शामिल थे।
कार्डिनल मारतीनी के निधन पर प्रेषित शोक सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उन्हें एक समझदार, बुद्धिमान एवं कर्मिष्ठ महाधर्माध्यक्ष की संज्ञा प्रदान की तथा कहा कि उन्होंने उदारतापूर्वक सुसमाचार एवं कलीसिया की सेवा की थी।
कई क्षेत्रों से कार्डिनल मारतीनी के निधन पर मिलान महाधर्मप्रान्त को शोक सन्देश भेजे गये जिनमें इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानो का भी सन्देश शामिल है। नापोलीतानो ने कहा कि कार्डिनल मारतीनी का निधन केवल कलीसिया एवं विश्व के लिये ही एक महान क्षति नहीं है अपितु इटली के लिये भारी क्षति है। उन्होंने लिखा कि अपने राजनीतिज्ञ काल में उन्होंने कई बार कार्डिनल से मुलाकातें की थीं जो बहुत ही रचनात्मक रही थीं। नापोलीतानो ने कहा कि इन मुलाकातों से उन्हें आलोकित एवं ठोस सुझाव मिले थे।
इस बीच, कार्डिनल मारतीनी के निधन के समाचार की रिपोर्टें सम्पूर्ण विश्व में प्रकाशित की गई। द न्यू यॉर्क टाईम्स, वाशिंगटन पोस्ट, फ्राँस की एपीएफ प्रेस एजेन्सी तथा बीबीसी ने कई रिपोर्टों में कार्डिनलव मारतीनी के कार्यों का बखान किया है। इन रिपोर्टों में कहा गया कि कार्डिनल मारतीनी कलीसिया में उदारतावाद की अभिव्यक्ति थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.