2012-08-31 16:58:10

केन्या में पाँच चर्चों पर हमला


मोमबासा केन्या 31 अगस्त 2013 (सीडब्लयूएन) अफ्रीकी राष्ट्र केन्या के मोमबासा में 27 अगस्त को एक मुसलिम क्लेरिक (मुसलमान मुल्ला) की हत्या के बाद पाँच प्रोटेस्टंट चर्चों पर हमला किया गया। इस तथ्य पर गौर करते हुए कि निर्दोष विश्वासी घायल हुए हैं नेशनल कौंसिल ओफ चर्चेज ओफ केन्या ने एक वक्तव्य जारी कर इन घृणित और अवांछित हमलों की कडी शब्दों में निन्दा की।
वक्तव्य में कहा गया कि इस तर्क को समझने में हम विफल हैं कि प्रदर्शनकारियों ने अबाऊद रोगो मुहम्मद की हत्या को चर्चों तथा निर्दोष केन्यावासियों की सम्पत्ति के साथ कैसे जोड़ा। कोई भी मुसलमान नेतृत्व प्रार्थना स्थलों पर हमले तथा विश्वासियों को धमकी देने और हानि पहुँचाने के हमले का समर्थन नहीं करेगा।
मुस्लिम कंसल्टेटिव कौंसिल के कार्यकारी निदेशक अब्दुल रहमान वंदाती ने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति की समझ से परे हैं कि प्रदर्शनकारी क्यों चर्चों को हमले का निशाना बना रहे हैं।
केन्या की आबादी 41.9 मिलियन है। इसमें 25 फीसदी काथलिक, 45 फीसदी प्रोटेस्टंट और 10 फीसदी मुसलमान हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.