2012-08-29 12:04:12

वाटिकन सिटीः वेनेज्यूएला में आगजनी के शिकार लोगों के प्रति सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 29 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): वेनेज्यूएला में आगजनी के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक शोक सन्देश प्रेषित किया।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने द्वारा हस्ताक्षरित तार सन्देश वेनेज्यूएला के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष डियेगो राफाएल सान्ख़ेज़ के नाम प्रेषित किया गया।
वेनेज्यूएला के फालकन राज्य स्थित आमुए की रिफाईनरी में लगी आग में जान माल की भारी क्षति हुई। सरकारी अधिकारियों के अनुसार 41 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, लगभग 150 घायल हो गये हैं तथा 500 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा, "आमुए की गम्भीर दुर्घटना का समाचार सुनकर अत्यधिक दुखी हुए हैं जिसमें जान माल की इतनी अधिक हानि हुई। मृत व्यक्तियों को सन्त पापा ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते तथा प्रार्थना में घायलों एवं प्रभावित परिवारों के प्रति अपने सामीप्य का प्रदर्शन करते हैं।
वेनेज्यूएला के काथलिक समुदाय का भी सन्त पापा ने आह्वान किया कि वह उदारता और एकात्मता की भावना से परिपूर्ण होकर उन लोगों की मदद करे जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान एवं सम्पत्ति गँवा दी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.