2012-08-29 12:11:04

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में फैला डेंगू का प्रकोप


कोलकाता, 29 अगस्त सन् 2012 (बी.बी.सी.): कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई ज़िलों में डेंगू बुखार का प्रकोप फैल रहा है। अब तक यहाँ डेंगू के लगभग 600 मामले सामने आये हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बेवसाइट के अनुसार कोलकाता शहर में डेंगू के कुल 626 मामले सामने आए हैं लेकिन ख़बरों के अनुसार ये संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।
भारतीय समाचार पत्र टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार कस्बा, गर्फ़ा, हाल्टू और ई.एम. बाईपास इलाक़ों से पिछले चार दिनों में दो सौ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य के अन्य ज़िलों से भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार उत्तरी 24 परगना ज़िले में इस वर्ष 189 मामले सामने आए। कोलकाता में डेंगू का भयंकर प्रकोप सन् 2005 में फैला था जिसमें लगभग चार सौ लोग डेंगू बुखार से ग्रस्त हो गये थे और 12 रोगियों की मौत हो गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.