2012-08-28 11:49:50

लश्करगाहः तालिबान द्वारा हेलमन्द में 17 नागरिकों के सिर कलम


लश्करगाहः तालिबान द्वारा हेलमन्द में 17 नागरिकों के सिर कलम
लश्करगाह, 28 अगस्त सन् 2012 (एशियान्यूज़): अफ़गानिस्तान में तालिबान कमांडरों ने 17 नागरिकों के सिरों को धड़ से अलग कर उनकी हत्या कर दी है।
अफ़गानिस्तान सरकार के प्रवक्ता दाऊद अहमदी ने घोषणा की कि दक्षिणी अफ़गानिस्तान के हेलमंद प्रान्त में तालिबान कमांडरों ने 2 महिलाओं सहित 17 नागरिकों के सिरों को कलम कर दिया है। कुछ शवों पर मारपीट और गोलियों के भी निशान मिले हैं। प्रवक्ता के अनुसार अफ़गान अधिकारी इस सामूहिक हत्या की जाँच कर रहे हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तालिबान ने इन लोगों पर हमला इसलिए किया क्योंकि वे नाच-गाना करते हुए एक पार्टी में हिस्सा ले रहे थे।
हेलमंद में संयुक्त सेना संयोजन केंद्र के डिप्टी प्रमुख मोहम्मद इस्लाइल ने कहा कि हेलमंद प्रांत के शाह करेज़ इलाक़े में सिर कलम करने की घटना हुई और मारे गए सभी 17 लोग आम नागरिक थे।
बताया गया है कि तालिबान चरमपंथियों ने इस घटना को 26 और 27 अगस्त के बीच की रात को अंजाम दिया।
हेलमंद प्रान्त में विश्व की तीन चौथाई अफ़ीम का उत्पादन होता है। यह प्रान्त पूरी तरह तालिबान चरमपंथियों के नियंत्रण में है।









All the contents on this site are copyrighted ©.