2012-08-27 12:07:11

कोलकाताः दस वर्षीय बच्चे ने 1 लाख की पहली कमाई कर दी दान


कोलकाता, 27 अगस्त सन् 2012 (पी.टी.आय.): कोलकाता के 10 वर्षीय बालक आकाश मुखर्जी ने 1 लाख रुपये की अपनी पहली कमाई असहाय बच्चों के लिए मदर तेरेज़ा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी को दान कर दी है।
सेंट जेवियर स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र आकाश ने एक बंगाली फिल्म में काम किया था जिसके लिये उन्हें 1 लाख रुपये मेहनताना मिला था। यह रकम उन्होंने असहाय बच्चों की मदद करने वाले संगठन को दान कर दी।
पत्रकारों से आकाश ने कहा, 'मैं अपनी पहली कमाई से असहाय बच्चों की मदद करना चाहता था। मैं अपने माता पिता के लिए भी कुछ खरीदना चाहता था, लेकिन वे इसके लिए अगली बार का इंतजार कर सकते हैं।"
27 अगस्त को मदर तेरेसा के जन्मदिवस पर के उपलक्ष्य में यह रकम मिशनरीज ऑफ चैरिटी को दी गई। इत्तेफ़ाक से इसी दिन आकाश का भी जन्मदिन है। आकाश के माता पिता मनीषा और गोरा मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने शुरू से आकाश को अच्छे संस्कारों की शिक्षा देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, "हमने उसे अन्यों को देने से मिलने वाली खुशी के बारे में बताया। हम गरीब बच्चों को किताबें, खिलौने और कपड़े दान करते हैं।"











All the contents on this site are copyrighted ©.