2012-08-27 12:00:42

कास्टेल गोन्दोल्फोः ज़िम्मेदारी वहन करने हेतु लोकधर्मियों से आग्रह


कास्टेल गोन्दोल्फो, इटली (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि लोकधर्मी विश्वासियों को कलीसिया के याजकवर्ग के साथ केवल सहयोग ही नहीं करना चाहिये बल्कि उनके साथ कलीसिया की ज़िम्मेदारी भी वहन करना चाहिये।
सन्त पापा ने यह बात, रूमानिया में रविवार तक चले काथलिक एक्शन फोरम के छठवें अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को प्रेषित, एक सन्देश में कही। सन्त पापा का यह सन्देश वाटिकन में गुरुवार को प्रकाशित किया गया था।
सन्त पापा ने कहा कि कलीसिया के कार्यों के लिये लोकधर्मियों को यथार्थ ज़िम्मेदार व्यक्ति माना जाना चाहिये। अस्तु, कलीसिया की गतिविधियों के लिये ऐसे लोकधर्मियों का चयन किया जाना चाहिये जो धर्माध्यक्ष के अधीन रहकर पुरोहितों के साथ ज़िम्मेदाराना ढंग से कलीसिया के मिशन में रचनात्मक योगदान दे सकें।
सन्त पापा ने कहा कि प्रेरित चरित ग्रन्थ में वर्णित प्रारम्भिक कलीसियाई समुदाय इस कार्य के लिये हमारे आदर्श हैं।
उन्होंने अनुरोध किया कि सतत् प्रार्थना, अध्ययन, मनन चिन्तन, कलीसियाई जीवन में सक्रिय भागीदारी तथा समय के संकेतों की निरन्तर खोज में विश्व के प्रति सकारात्मक दृष्टि रखते हुए लोकधर्मी विश्वासी कलीसिया के मिशन में योगदान दें।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्मरण दिलाया कि लोकधर्मी विश्वासी जीवन के हर क्षेत्र में, सुसमाचार का साहसिक एवं विश्वसनीय साक्ष्य देने के लिये बुलाये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.