2012-08-25 17:26:30

रीमीनी मीटिंगः भूख की समस्या के खिलाफ संघर्ष


वाटिकन रेडियो 25 अगस्त 2012 (वीआरवर्ल्ड) इटली के रिमीनी शहर में फ्रेंडशिप अमंग पीपुल्स शीर्षक के तहत आयोजित होनेवाली 33 वाँ वार्षिक बैठक 19 से 25 अगस्त तक आयोजित की गयी। ले मूवमेंट कम्यूनियन एंड लिबरेशन के संयोजन में आयोजित इस बैठक के विचार विमर्श के अनेक मुददों में से एक मुद्दा खाद्य सुरक्षा भी रहा।
नरीसिंग पीपल, फीडिंग होप हंगर- वेस्ट एंड सस्टेनेबल डेवलोपमेंट नामक इवेंट के तहत विचार व्यक्त करनेवाले प्रमुख वक्ताओं में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की कार्यकारी निदेशक एरथारिन काउसिन भी शामिल थीं। उन्होंने वाटिकन रेडियो से कहा कि भूख के खिलाफ संघर्ष में यद्यपि कुछ सार्थक सफलता मिली है लेकिन यह संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है। संकट कायम है।
उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि अब चूँकि भूख पीडित लोगों की संख्या एक बिलियन से कम है इसलिए यह अब संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि भूख विश्व की सबसे बड़ी समस्या है जिसका समाधान पाया जा सकता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.