2012-08-23 17:04:48

कार्डिनल पौल शान कुवोहसी का निधन


ताईपेई 23 अगस्त 2012 (वाटिकन रेडियो) ताईवान में कावसियोंग के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष कार्डिनल पौल शान कुवो-हसी ये. स. का 88 वर्ष की आयु में 22 अगस्त को ताईपेई में निधन हो गया। वे सन 2006 सेवानिवृत्त हो गये थे जिसके 8 माह बाद पता चला कि वे फेफडे के कैंसर से पीडित थे।
चीन की मुख्यभूमि में जन्मे पौल शान ने येसुधर्मसमाज में प्रवेश किया लेकिन चीन में साम्यवादी शासन के सत्ता में आने के कारण वे 18 मार्च 1955 को फिलीपीन्स के बागुवियो में पुरोहित अभिषिक्त किये गये। उन्होंने ताईवान में येसुधर्मसमाज नवशिष्यालय में नई जिम्मेदारी लेने से पूर्व फिलीपीन्स में अनेक वर्षों तक सेवा अर्पित किये। वे 15 नवम्बर 1979 को हवालियेन के धर्माध्यक्ष बनाये गये तथा 4 मार्च 1991 को काओसियुंग के धर्माध्यक्ष मनोनीत किये गये। वे सन 1998 में संत पापा जौन पौल द्वितीय द्वारा कार्डिनल बनाये गये। उन्होंने ताईवान और एफएबीसी में अंतर धार्मिक संवाद आयोग में सक्रिय योगदान दिया।
कार्डिनल शान ने सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य के रूप में काम किया तथा चीन संबंधी नीतियों में वाटिकन को परामर्श दिया। उनकी प्रेरिताई का मुख्य फोकस शिक्षा, मजबूत लोकधर्मी समुदाय की रचना तथा एशियाई जनता के लिए ख्रीस्त को प्रस्तुत करने पर था। उन्होंने सन 1998 में सम्पन्न एशियाई धर्माध्यक्षों की धर्मसभा में संत पापा द्वारा नियुक्त कार्यकारी सचिव के रूप में योगदान दिया।
कार्डिनल पौल शान कुवो-हसी का निधन हो जाने से अब कार्डिनल मंडल में 207 सदस्य हैं जिन्में से 118 कार्डिनल 80 वर्ष से कम आयु के होने के कारण नये संत पापा के चुनाव में मतदान कर सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.