2012-08-22 12:02:11

नई दिल्लीः साम्प्रदायिक हिंसा के बाद इनटरनेट पर सख्त हुई सरकार


नई दिल्ली, 22 अगस्त सन् 2012 (रायटर): इंटरनेट द्वारा पूर्वोत्तर भारत के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाए जाने की कोशिशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने, मंगलवार को, फेसबुक एवं ट्वीटर सहित सामाजिक मीडिया वेबसाइटों से उन पन्नों को ब्लॉक करने का आदेश दिया जिनमें भड़काऊ सन्देश लिखे थे।
भारत के प्रमुख शहरों से पूर्वोत्तर भारत के लोगों के पलायन की प्रारंभिक जांच में पता चला था कि दहशत फैलाने वाले कई सोशल मीडिया खाते, ब्लॉग और वेबसाइटें भारत के बाहर, विशेष रूप से, पाकिस्तान से संचालित की जा रही थीं।
भारतीय टेलेकम्यूनिकेशन्स सचिव आर.चन्द्रशेखर ने एक वकतव्य में बताया कि भड़काऊ सन्देश वाले 245 वेब पन्नों को सरकार ब्लॉक कर चुकी है तथा उसने यह चेतावनी भी दी है कि यदि इन पन्नों को तुरन्त वेब साईटों से हटाया नहीं गया तो कानूनी कार्रर्वाई की जायेगी।
वकतव्य में कहा गया, "देश के बाहर से आनेवाली सोशल नेटवर्किंग साईटों पर बहुत सी भड़काऊ एवं हानिकारक विषयवस्तु एवं सूचना पाई गई है।"
ग़ौरतलब है कि पूर्वोत्तर भारत के कई हज़ार कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने, विगत दिनों में, प्रतिशोधात्मक हिंसा के भय से मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद एवं अन्य शहरों से पलायन कर लिया है। मोबाईल टेक्स्ट मैसेजस द्वारा लोगों में दहशत फैलाई गई थी।
भारत ने आरोप लगाया है कि सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर दहशत फैलाने वाली सूचना का अधिकांश भाग पाकिस्तान से अपलोड किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.