2012-08-21 12:06:00

कास्टेल गोन्दोल्फोः पोलैण्ड में ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष की यात्रा महत्वपूर्ण, बेनेडिक्ट 16 वें


कास्टेल गोन्दोल्फो, 21 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पोलैण्ड में रूसी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष की यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है।
रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल तथा पोलिश काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोसफ मिखालिक ने शुक्रवार को एक संयुक्त वकतन्य पर हस्ताक्षर किये थे।
रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा, "महामहिम प्राधिधर्माध्यक्ष एवं समस्त ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों का मैं सहृदय अभिवादन करता हूँ।"
उन्होंने कहा, "इस यात्रा के दौरान काथलिक धर्माध्यक्षों के साथ बैठक एवं संयुक्त घोषणा से भ्रातृपूर्ण एकता को गहराई तक ले जाने की इच्छा व्यक्त की जा सकी। इसके अतिरिक्त, आधुनिक विश्व में सुसमाचार उदघोषणा हेतु ख्रीस्तानुयायियों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देने पर बल दिया गया। अस्तु, सन्त पापा ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण घटना है जो भविष्य के लिये आशा को प्रेरित करती है।"
पोलिश काथलिक महाधर्माध्यक्ष मिखालिक एवं प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच हस्ताक्षरित संयुक्त घोषणा के बाद प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल एवं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के बीच मुलाकात की आशा प्रबल हुई है।
दो वर्ष पूर्व 31 वीं रिमिनी मिटिंग के समय ऑरथोडोक्स फिलारेत ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की थी तथा कहा था कि रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु तथा काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के बीच मुलाकात के लिये अब समय परिपक्व हो चुका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.