2012-08-20 13:13:53

व्यक्ति, व्यक्ति की मदद करे


रोम, 20 अगस्त, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) विश्व लोकोपकारी दिवस के अवसर पर 19 अगस्त रविवार को बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा कि यह दिवस हमें इस बात के लिये प्रेरित करता है कि ‘व्यक्ति व्यक्ति की मदद करे’।

बान की मून ने कहा, "उन्होंने उन लोगों को देखा है जो विपत्ति के समय अपने जान को जोखिम में डाल कर लोगों के लिये बचाव और राहत कार्य करते हैं।"

उन्होंने कहा, "इस वर्ष मैंने बेयोन्स नोवेल्स से मुलाक़ात की जिन्होंने अपने एक गीत "आई वोज़ देयर" अर्थात् "मैं वहाँ था" को लोकोपकारी सेवा के मिशन के लिये समर्पित कर दिया है। इस गीत के द्वारा लोकोपकारी मिशन को प्रोत्साहन मिलेगा और एक बेहत्तर दुनिया का निर्माण संभव हो पायेगा।"

इस अवसर पर बोलते हुए मानवाधिकार विकास संगठन ‘केयर इंटरनैशनल’ की निदेशिका बारबरा जैकसन ने कहा, "ऐसे लोग जिन्होंने लोगों के जीवन की रक्षा के लिये अपना बलिदान कर दिया है उनके साहस और बलिदान को याद किया जाना चाहिये।"

उन्होंने कहा,"वैसे तो लोकोपकारी कार्यों के लिये अपने जीवन देने वालों को सदा ही याद किया जाना चाहिये पर लोकोपकारी दिवस के दिन उनके साहस और बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये।"

विदित हो 19 अगस्त को प्रत्येक वर्ष विश्व लोकोपकारी दिवस मनाया जाता है।












All the contents on this site are copyrighted ©.