2012-08-20 13:15:41

प्रोड्यूसर और निदेशक को गिरफ़्तार करने की माँग


नयी दिल्ली, 20 अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़) सांसद शान्ताराम नाइक ने माँग की है कि बॉलीवुड ‘फ़िल्म क्या सुपर कूल है’ के प्रोड्यूसर और निदेशक को गिरफ़्तार किया जाये, क्योंकि यह फ़िल्म ख्रीस्तीयों का अपमान करती है।

राज्य सभा में शुक्रवार को इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य सभा और काँग्रेस सदस्य ने कहा कि ‘क्या सुपर कूल है’ में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं जो ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाते हैं।

उन्होंने बतलाया कि फ़िल्म में दो कुत्तों की शादी करते दिखलाया है और एक ईसाई पुरोहित उसके मुख्य अनुष्ठाता हैं।

नाइक ने कहा कि फ़िल्म के संवाद में दो अर्थों वालें हैं जो ईसाई समुदाय की भावनाओं को आघात पहुँचाते हैं।

सांसद शान्ताराम कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर व्यक्ति को है पर यह फ़िल्म निदेशक और प्रोड्यूसरों के लिये लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेलने का लाईसन्स नहीं है।"

सांसद ने कहा, "हास्य हर समाज का एक अभिन्न अंग है पर इसे इस तरह से प्रस्तुत किया जाना चाहिये कि यह किसी की भावनाओं को आहत न करे।"

फ़िल्म ‘क्या सुपर कूल है’ 2 अगस्त को रिलीज़ हुई है और 7 अगस्त को ही मुम्बई के एक ईसाई प्रतिनिधिमंडल ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के विरुद्ध मुकदमा दायर कर दिया है। ।

विदित हो इस दल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी से भी मुलाक़ात की और इसके बारे में शिकायत की। मंत्री महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उचित कदम उठाये जायेंगे।

फ़िल्म में तुशार कपुर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी है और सचिन यार्दी इसके निदेशक है।














All the contents on this site are copyrighted ©.