2012-08-14 12:22:21

वाटिकन सिटीः वाटीलीक्स प्रकरण में गाब्रियेले पर आरोप तय


वाटिकन सिटी, 14 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बोनेडिक्ट 16 वें के पूर्व नौकर पाओलो गाब्रियेले पर, बड़ी संख्या में गोपनीय दस्तावेज़ों की चोरी करने तथा उन्हें प्रेस को लीक करने के आरोप में मुकद्दमा चलाया जायेगा।
जाँच पड़ताल करनेवाले वाटिकन के मैजिस्ट्रेट पियरो बोनेट द्वारा पाओलो गाब्रियेले तथा उसके एक साथी पर लगाये गये आरोपों की सूची 35 पृष्ठीय दस्तावेज़ में वाटिकन प्रेस द्वारा सोमवार को पत्रकारों के समक्ष की प्रस्तुत की गई। गाब्रियेले के अतिरिक्त अभियोग बिल में वाटिकन राज्य के सच्चिवालय में कार्यरत एक कम्प्यूटर विशेषज्ञ क्लाऊदियो शियारपेल्लेत्ती पर भी आरोप लगाया गया है।
क्लाऊदियो शियारपेल्लेत्ती को 25 मई को पूछताछ के लिये गिरफ्तार किया गया था किन्तु दूसरे दिन रिहा कर दिया गया था। 48 वर्षीय शियारपेल्लेत्ती का कहना है कि उसे केवल एक लिफाफा दिया गया था जो पाओलो को दिया जाना था। इस समय शियारपेल्लेत्ती को नौकरी से सस्पेन्ड कर दिया गया है तथा उसके साथ पूछताछ जारी रहेगी।
मैजिस्ट्रेट बोनेट की रिपोर्ट में कहा गया कि पहल-पहले पाओले गाब्रियेले ने दस्तावेज़ लीक मामले में लिप्त होने से इनकार कर दिया था किन्तु जाँचपड़ताल के दौरान उसने स्वीकार किया है कि उसने सन्त पापा के आवास से दस्तावेज़ चुराये थे तथा उन्हें इताली पत्रकार जियान लूईजी नुत्सी को दिये थे। कारण पूछे जाने पर गाब्रियेली का कहना था कि सन्त पापा वाटिकन तथा कलीसिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में अन्नभिज्ञ थे इसलिये उसने सोचा कि मीडिया में इसका खुलासा कर वह कलीसिया का हित कर रहा था।
बोनेट की रिपोर्ट के अनुसार गाब्रियेले के घर से कई वाटिकन दस्तावेज़ों के अतिरिक्त सन्त पापा को अर्पित कई उपहार पाये गये जिनमें एक लाख यूरो का एक चेक तथा पेरु के लोगों द्वारा दिया गया सोने का एक डला भी शामिल था।
मैजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के अनुसार वाटिलीक्स मामले में इन दो अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य लोग भी लिप्त हो सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.