2012-08-14 12:23:12

वाटिकन सिटीः फादर लोमबारदी ने पारदर्शिता हेतु वाटिकन की इच्छा को किया जाहिर


वाटिकन सिटी, 14 अगस्त सन् 2012 (सेदोक): वाटिलीक्स मामले में जाँच पड़ताल करनेवाले वाटिकन के मैजिस्ट्रेट पियरो बोनेट की 35 पृष्ठीय रिपोर्ट की प्रकाशना के सन्दर्भ में, सोमवार को, वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन, न्यायाधीशों की स्वायत्तता का सम्मान करता तथा पारदर्शिता की कामना करता है।
फादर लोमबारदी ने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित करने का तात्पर्य यही है कि वाटिकन सबकुछ पारदर्शिता के साथ करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें न्यायाधीशों की भूमिका, उनकी स्वायत्तता एवं उनकी क्षमताओं में विश्वास करते तथा उनका सम्मान करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मैजिस्ट्रेट की जाँचपड़ताल की रिपोर्ट के साथ साथ इस मामले की जाँच के लिये नियुक्त कार्डिनल आयोग की रिपोर्ट इसलिये प्रकाशित नहीं गई ताकि मैजिस्ट्रेट के काम में किसी प्रकार का दखल न दिया जाये।
उन्होंने कहा कि यद्यपि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रकरण के किसी भी चरण में हस्तक्षेप कर सकते हैं तथापि, उन्होंने ऐसा नहीं किया है, अतः इसका अर्थ है कि मुकद्दमा पूर्वनियोजित ढंग से चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि मुकद्दमें की आगे की कार्रवाई 20 सितम्बर के बाद होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.