2012-08-14 12:25:28

इस्लामाबादः ख्रीस्तीय नेता पर ईश निन्दा का झूठा आरोप


इस्लामाबाद, 14 अगस्त सन् 2012 (एशियान्यूज़): इस्लामाबाद में ख्रीस्तीय नेता जीसस वर्ल्ड मिशन के रेव्ह. ज़फ़र भट्टी पर ईश निन्दा का झूठा आरोप लगाया गया है। इस समय वे कारावास में हैं तथा न्यायाधीशों को इस बात फैसला करना है कि उन्हें ज़मानत पर रिहा किया जाये अथवा नहीं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 जुलाई को ख्रीस्तीय नेता ज़फ़र भट्टी अपने परिवार के साथ लाहौर से इस्लामाबाद स्थानान्तरित हुए थे। इसके एक दिन बाद स्थानीय मुसलमान नेता अहमद खान ने उनपर ईश निन्दा का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज़ कर दी थी। 16 जुलाई को पुलिस ने ज़फ़र भट्टी तथा उनकी भाभी नसरीन बीबी को गिरफ्तार कर लिया था।
अहमद खान का कहना है कि ज़फ़र भट्टी ने उनके मोबाईल पर टेक्स्ट मैसेज किया था जिसमें हज़रत मुहम्मद की माता जी का अनादर किया गया था।
ख्रीस्तीय एवं मानवाधिकार दलों का कहना है कि ज़फ़र भट्टी निर्दोष हैं तथा उनपर ईश निन्दा का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
ऑल पाकिस्तान माईनोरिटीज़ अलायेन्स के ख़ालिद जिल ने कहा कि वे ज़फ़र भट्टी की रिहाई के लिये संघर्ष करेंगे। उनका मानना है कि इस्लामी रूढ़िवादियों के दबाव में आकर पुलिस ने ज़फ़र भट्टी पर प्रकरण आरम्भ किया है।
इस्लामाबाद-रावलपिन्डी के धर्माध्यक्ष रूफीन एन्थोनी ने प्रश्न उठाया कि पुलिस निश्चित्त रूप से यह कैसे कह सकती है कि किसने फोन पर मैसेज किया था। उन्होंने कहा कि इससे तो यही लगता है कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण ज़फ़र भट्टी को फंसाया जा रहा है।










All the contents on this site are copyrighted ©.