2012-08-09 16:28:52

हिन्दी भाषी धर्मप्रांतों के युवा पुरोहितों का प्रशिक्षण


पटना बिहार 9 अगस्त 2012 (ऊकान) उत्तर भारत के हिन्दी भाषी धर्मप्रांतों के लगभग 40 युवा पुरोहितों ने सामयिक संसार में ए न्यू वे ओफ बीईंग प्रीस्ट नाम से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
बिहार राज्य की राजधानी पटना स्थित नवज्योति निकेतन नामक मेषपालीय केन्द्र में आयोजित दो सप्ताह के प्रोग्राम में 11 धर्मप्रांतों के लगभग 40 युवा पुरोहितों ने भाग लिया जो पिछले 5 वर्ष के दौरान पुरोहित अभिषिक्त हुए थे।
कार्यक्रम के आयोजक येसुसमाजी पुरोहित फादर सेबास्तियन कानेकातिल ने कहा कि भारत में यह अपनी तरह का पहला अनूठा प्रोग्राम था। इसके संचालन में दो धर्माध्यक्षों, एक लोकधर्मी , एक धर्मबहन तथा अनेक अनुभवी पल्ली पुरोहितों ने रिसोर्स परसन की भूमिका निभाई। आधुनिक संसार में एक पुरोहित के लिए जरूरी व्यवहारिक दक्षताओं पर इस प्रोग्राम में विशेष बल दिया गया।
प्रतिभागियों ने आयोजकों से फालो अप कार्यक्रम तथा अन्य पुरोहितों के लिए इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन करने का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.