2012-08-07 18:58:21

फ्रांस के धर्माध्यक्षों द्वारा देश और परिवार के लिए प्रार्थना करने का आग्रह


पेरिस फ्रांस 7 अगस्त 2012 ( सीएनए) फ्रांस में काथलिक नेताओं ने 15 अगस्त को मनाये जानेवाले माता मरिया के स्वर्गोदग्रहण पर्व को देखते हुए सब काथलिक धर्मप्रांतों से आग्रह किया है कि वे देश के भविष्य तथा जनता के हित के लिए प्रार्थना में संयुक्त हों. फ्रांसीसी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता मान्यवर बेरनार्ड पोडविन ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक संकट ने यह अपरिहार्य बना दिया है कि जागरूकता के स्तर को बढायें। 15 अगस्त के लिए निर्धारित प्रार्थनाओं में कानून निर्माताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए विवेक, यूरोपीय आर्थिक संकट के प्रभावों से राहत पाने तथा विवाह और पारिवारिक जीवन को मजबूती प्रदान करने ने लिए प्रार्थनाएं अर्पित करें।
फ्रांसीसी काथलिक परम्परा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रार्थना करने का इतिहास 17 वीं सदी से है- माता मरिया के स्वर्गोदग्रहण समारोह पर मुख्य रूप से देश के लिए प्रार्थना करना। देश के भविष्य को माता मरिया की मध्यस्थता से ईश्वर के हाथों सिपुर्द करते हुए फ्रांस के काथलिक जरूरी चयनों को कर सकने के लिए साहस, सबलोगों के लिए बेहतर जीवन तथा मजबूत और निष्ठावान परिवारों के द्वारा युवाओं का विकास के लिए प्रार्थना करेंगे।
फ्रांस के धर्माध्यक्षों द्वारा तैयार प्रार्थना में हाल ही में चुने गये सांसदों और राजनेताओं के लिए भी प्रार्थना करने का उल्लेख किया गया है ताकि समाज के सामान्य हित की भावना सबसे ऊपर हो। उन्हें अपने अंतकरण के निर्देश के अनुरूप चलने के लिए शक्ति मिले। पल्लियों से परिवारों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया जा रहा है ताकि उन्हें समाज का समर्थन मिले तथा दम्पतियों का एक दूसरे एवं बच्चों के लिए समर्पण, प्रेम के प्रति निष्ठा का चिह्न बने। बच्चों और युवाओं को अपने माता-पिता के प्रेम का पूरा लाभ मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.