2012-08-07 18:50:26

धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए नाइटस ओफ कोलम्बस के सदस्यों के प्रयासों की सराहना


वाटिकन सिटी 7 अगस्त 2012 (सेदोक, वी आर अंग्रेजी) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन राज्य सचिव तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से अमरीका में नाइटस ओफ कोलम्बस संगठन के सदस्यों को प्रेषित संदेश में कहा कि नाइटस ओफ कोलम्बस ने अमरीका के काथलिकों को सहायता प्रदान करने के लिए अथक काम किया है ताकि वे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को पुर्नभाषित कर सीमित किये जाने के प्रयासों को पहचानें और उनका विरोध करें।
नाइटस ओफ कोलम्बस संगठन का 130 वाँ सर्वोच्च सम्मेलन कैलिफोर्निया के अनाहिम में 7 से 9 अगस्त तक सम्पन्न हो रहा है जिसका शीर्ष वाक्य है- प्रोकलेम लिबर्टी थ्रूआउट ओल द लैंड।
संदेश में संत पापा ने कहा कि यह शीर्षक न केवल स्वतंत्रता और न्याय संबंधी महान बिबलिकल आदर्शों का स्मरण कराता है जो संयुक्त राज्य अमरीका की स्थापना को आकार प्रदान किया लेकिन साथ ही हर नयी पीढी की जिम्मेदारी है कि वह इन महान आदर्शों का संरक्षण और रक्षा कर इनका प्रसार करे। उन्होंने नाइटस ओफ कोलम्बस के सदस्यों का आह्वान किया कि वे धर्मशिक्षा देने और आध्यात्मिक प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को संचालित करने का काम सतत जारी रखें जो इस संगठन की विशिष्टता रही है। संगठन का हर सदस्य बपतिस्मा संस्कार के समय की जानेवाली प्रतिज्ञाओं के प्रति निष्ठावान रहते हुए ख्रीस्त में विश्वास, कलीसिया के प्रति प्रेम और इस संसार में ईश्वरीय राज्य के प्रसार के अपने समर्पण का दैनिक साक्ष्य देता रहे।
कार्डिनल बेरतोने ने भी नाइटस औफ कोलम्बस के सदस्यों को संत पापा की ओर से धन्यवाद दिया जो कलीसिया की आजादी और सार्वजनिक स्तर पर मौलिक साक्ष्य प्रदान करने के सामने आ रही नवीन प्रकार की चुनौतियों और खतरों की पहचान करने और इनका जवाब देने के लिए काथलिक विश्वासियों की सहायता कर रहे हैं।
इस संगठन के लगभग 1.8 मिलियन सदस्य हैं जो संभवत विश्व का सबसे बड़ा काथलिक सेवा संगठन है। पारम्परिक विवाह को मजबूती प्रदान करने, विवाह की पारम्परिक परिभाषा तथा धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षों के अभियान को इस संगठन के सदस्य समर्थन देते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.