2012-08-07 18:55:38

अमरीकी धर्माध्यक्षों द्वारा सिक्ख समुदाय के लिए शोक संवेदना


विस्कोनसिन अमरीका 7 अगस्त 2012 (सीडब्लयूएन) अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने विसकॉन्सिन में मिल्वाउकी के उपनगरीय इलाके ओ क्रीक में स्थित गुरुद्वारे में रविवार को हुए अंधाधुंध गोलीचालन की घटना में छह श्रद्धालुओं की हत्या हो जाने पर दुःख प्रकट करते हुए सिक्ख समुदाय को शोक संवेदना का संदेश प्रेषित किया है।
अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनक के तहत कलीसियाई एकतावर्द्धक और अंतर धार्मिक मामलों की समिति के अध्यक्ष बाल्टीमोर के सहायक धर्माध्यक्ष डेनिस मादेन ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम काथलिक हमारे सिक्ख भाईयों और बहनों के साथ शोक मनाते हैं। हमारे मध्य मधुर और फलप्रद मैत्री है, ईश्वर के प्रेम की समझ तथा सब लोगों के समुदाय की धारणा को इस त्रासदीपूर्ण घटना ने दुःखदायी और जटिल बना दिया है।
उन्होंने कहा कि अमरीका के धर्माध्यक्ष सिक्ख समुदाय के साथ हैं ताकि हर प्रकार की हिंसा, विशेष रूप से धार्मिक असहिष्णुता के कारण होनेवाली हिंसा को वे ख़ारिज करते हैं। हमें विशेष रूप से दुःख है कि यह बर्बर कृत्य प्रार्थनालय में किया गया जहाँ लोग परिवार के रूप में ईश्वर की आराधना करने के लिए जमा हुए थे। हमारी प्रार्थना उन सबलोगों के लिए है जो इससे प्रभावित हुए हैं विशेष रूप से उनके लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.