2012-08-06 13:51:25

विश्वास वर्ष 2012- 13 के कार्यक्रम की घोषणा


रोम, 6 अगस्त, 2012 (वी.आर, अंग्रेज़ी) वाटिकन ने दो माह बाद शुरु होने वाले विश्वास वर्ष में होने वाले कार्यक्रम के लिये आधिकारिक कैलेन्डर प्रकाशित कर दिया है।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लोगों से आह्वान किया है कि विश्वास वर्ष में जो गिरजा आते हैं वे अपना विश्वास मजबूत करें और उनके पास जायें जो गिरजा नहीं आते पर ईश्वर की खोज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय ऐसे लोगों को मदद दें जो अपने जीवन का अर्थ तलाश रहे हैं और ऐसे लोगों की सहायता करें जो सोचते हैं उन्हें ईश्वर की ज़रूरत नहीं है।

पूर्वसूचना के अनुसार विश्वास वर्ष के लिये एक विशेष गीत एक ‘लोगो’ और प्रार्थना कार्ड और विभिन्न कार्यक्रमों से युक्त कैलेन्डर भी प्रकाशित कर दिया गया है।

विश्वास वर्ष के कार्यक्रम के अनुसार 11 अक्तूबर 2012 को संत पेत्रुस महागरिजाघर के प्राँगण में एक समारोही मिस्सा का आयोजन किया है जिसके मुख्य अनुष्ठाता होंगे स्वयं संत पापा बेनेदिक्त सोलहवे।

इस समारोही यूखरिस्तीय बलिदान में वाटिकन द्वितीय महासभा में योगदान देनेवाले धर्माध्यक्ष, ईशशास्त्री और विशेषज्ञों को सह-अनुष्ठाता रूप में आमंत्रित किया है।

विश्वास वर्ष के कार्यक्रमों उन सभी परंपरागत कार्यक्रमों को शामिल किया गया जो संत पापा की अगवाई में प्रत्येक वर्ष सम्पन्न किये जाते हैं।
इनमें मुख्यतः ख्रीस्तीय प्रार्थना सप्ताह का समापन समारोह शामिल है जो 25 जनवरी को मनाया जाता है।

2 फरवरी को संत पापा के साथ धर्मसमाजियों की प्रार्थनासभा को भी इसमें जोड़ा गया है।

इनके साथ 6 अक्तूबर को असीसी के उमब्रियन शहर में ‘कोर्टयार्ड ऑफ द जेनटाइल्स’ की सभा, 21 अक्तूबर को 6 शहीदों को संत बनाया जाना और 26 से 30 अक्तूबर तक शिक्षकों का विश्व क्राँग्रेस शामिल है।

विश्वास वर्ष में 15 से 17 नवम्बर तक एक स्वास्थ्य चिकित्सा से जुड़े लोगों के लिये एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की योजना बनायी गयी है जिसकी विषयवस्तु है, "अस्पताल, सुसमाचार प्रचार की जगह-मानवीय एवं आध्यात्मिक मिशन"

समाचार में यह भी बतलाया गया है कि विश्वास वर्ष में 20 दिसंबर को रोम के कास्तेल अंजेलो में एक प्रदर्शनी का उद्धाटन होगा जो 1 मई 2013 तक आम लोगों के लिये खुली रहेगी।

2 फरवरी को संत पापा विश्व समर्पित जीवन दिवस की अगवाई करेंगे। सन् 2013 के 28 अप्रैल को ‘लघुगरुकुल दिवस’ और ‘वाटिकन द्वितीय महासभा अध्ययन दिवस’ मनाया जायेगा।

2 जून को प्रभु येसु के शरीर और रक्त के त्योहार के दिन संत पापा एक समारोही आराधना की अध्यक्षता करेंगे।

विश्वास वर्ष के समापन के पूर्व 29 सितंबर को धर्मप्रचार दिवस मनाया जायेगा और 24 नवम्बर 2013 को संत पापा विश्वास वर्ष के समारोही समापन की घोषणा करेंगे।

ज्ञात हो कि वाटिकन ने विश्वास वर्ष के लिये एक वेबसाईट खोला है जिसे डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट अन्नुसफिदेई डॉट वीए () में देखा जा सकता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.