2012-08-01 12:56:51

सीबीसीआई ने दुःख और सहानुभूति व्यक्त की


नई दिल्ली, 1 अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़) भारतीय कैथोलिक धर्माध्यक्षीय समिति (सीबीसीआई) ने सोमवार को हुए आँध्रप्रदेश में रेल दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति गहरा दुःख और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी है।
घटना के अनुसार तमिलनाडू एक्सप्रेस में उस समय आग लग गयी जब रेलगाड़ी चेन्नय से नयी दिल्ली जा रही थी जिससे 47 लोगों की मौत हो गयी।
हैदराबाद से करीब 450 किलोमीटर दूर दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश से चेन्नई को जाने वाली इस रेलगाड़ी के नेल्लोर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद तड़के 4.30 से 4.45 बजे के बीच इसकी एस -11 बोगी में आग लग गई।

आग लगने की वजहें पता नहीं चल सकी हैं लेकिन माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से यह दुर्घटना हुई।
सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर दोमिनिक दाबरे कहा कि ईश्वर मृतकों को अनन्त शांति प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सकेगा ताकि रेलवे यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रेल मंत्री मुकुल रोय ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।











All the contents on this site are copyrighted ©.