2012-08-01 17:36:47

शांति के संदेशवाहक संत पापा की प्रतीक्षा में मध्य पूर्व के देश


वाटिकन 1 अगस्त 2012 (वीआर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की लेबनान की आगामी प्रेरितिक यात्रा की तैयारी बेरूत में की जा रही है। वे 14 से 16 सितम्बर तक लेबनान का प्रेरितिक दौरा करेंगे और सन 2010 में सम्पन्न मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों की सिनड के बाद तैयार प्रेरितिक उदबोधन दस्तावेज को मध्य पूर्व के धर्माध्यक्षों को सौंपेंगे।

बेरूत में मारोनाईत रीति के महाधर्माध्यक्ष पौल बाऊलस मतार ने सोमवार को वाटिकन रेडियो को दिये साक्षात्कार में कहा कि लेबनान के सब लोग, ईसाई और मुसलमान संत पापा का स्वागत करने के लिए खुश हैं तथा इस बडे समारोह की तैयारी की जा रही है। वे संत पापा से प्रेम करते हैं तथा सन 1997 में सम्पन्न संत पापा जोन पौल द्वितीय की यात्रा का अबतक स्मरण करते हैं।

उन्होंने कहा कि यहाँ प्रत्येक जन यह जानने के लिए चिंतित है कि मध्य पूर्व में क्या हो रहा है तथा उनकी आशा है कि समस्याओं के समाधान पाये जा सकेंगे। संत पापा प्रमुख व्यक्ति हैं जो न केवल लेबनानी जनता के लिए लेकिन मध्य पूर्व के सब लोगों के लिए आशा प्रदान कर सकते हैं ।

महाधर्माध्यक्ष पौल बाऊलस मतार ने कहा कि सरकार और हर व्यक्ति देश में शांति बनाये रखने के लिए प्रयत्न कर रहा है, मेलमिलाप और भाईचारे के माहौल की रचना कर रहा है ताकि संत पापा का स्वागत संगठित जनता के रूप में कर सके। टेलिविजन के माध्यम से अभियान चलाते हुए लोगों को तैयार किया जा रहा है तथा अगस्त माह से लोगों को संत पापा के लेबनान दौरे के हर कार्यक्रम के लिए तैयार किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.