2012-08-01 12:55:17

गिरफ़्तार पुत्री की माँ ने आत्मदाह किया


वियेतनाम, 1अगस्त, 2012 (कैथन्यूज़)वियेतनाम बाक लियु शहर में एक ख्रीस्तीय ब्लॉगर की माँ दाँग थी किम लेंग ने अपनी बेटी की गिरफ़्तारी के विरोध में आत्मदाह कर दिया।

रिडेमतोरिस्ट फादर दिन्ह हु थोल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बतलाया कि किम लेंग की पुलिस सेवा में कार्यरत पुत्री मरिता फोंग तान को सरकार ने इस आरोप में गिरफ़्तार कर लिया था कि उसके ब्लॉग सरकार विरोधी हैं।

अपनी पुत्री की गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें सरकारी तंत्र की ओर से परेशानियाँ उठानी पड़ रही थी और उसके घर के बाहर 24 घंटों तक पुलिस की निगरानी थी। लेंग अपनी 43 वर्षीय पुत्री मरिया के मुकदमें को लेकर के लिये परेशान थी।

समाचार के अनुसार 30 जुलाई की प्रातः लेंग ने एक स्थानीय सरकारी भवन के सामने आत्म दाह कर दिया। उन्हें अस्पताल पहुँचाने का प्रयास किया गया पर होन ची मिन्ह शहर के रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

विदित हो कि सने 1970 ईस्वी के बाद आत्मदाह की यह पहली घटना है। रिडेम्पटोरिस्ट फादरों ने 17 ईसाइयों को रिहा करने की अपील की है। उनमें से कई लोग बिना मुकदमें के पिछले जुलाई महीने से जेल में बंद हैं।

रिडेम्पटोरिस्ट फादरों के एक ब्लॉग ‘डब्ल्यु डब्ल्यु डब्लयु डॉट चावकुऊथू डॉट कॉम’ ने दावा किया है कि उनकी गिरफ़्तारी वियेतनाम कानून तथा वियेतनाम द्वारा हस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार ग़लत है।

ब्लॉग ने इस बात का विरोध किया है कि उन ईसाइयों के ब्लॉग सरकार विरोधी प्रचारक थे क्योंकि वे सभी नेक इंसान हैं।

फादरों ने कहा कि जिन्हें गिरफ़्तार किया गया है उन्होंने संचार माध्यय का सेमिनार क्या है और न्याय और सत्य के लिये अपने ब्लॉग का उपयोग किया है। उन्होंने सदा ही समाज सेवा और प्रगति के लिये अपना योगदान दिया है।
















All the contents on this site are copyrighted ©.