2012-07-28 17:49:01

30 वें ओलम्पिक का भव्य उदघाटन समारोह


लंदन 28 जुलाई 2012 (हिंदी इन डॉट कॉम) खेलों के महाकुम्भ ओलम्पिक 2012 का औपचारिक भव्य उद्घाटन लंदन के ओलम्पिक स्टेडियम में 27 जुलाई को हुआ। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम लगभग चार घंटे तक चला जिसमें ब्रिटेन की संस्कृति की विभिन्न झलकियां दिखाई गईं। इस अद्भुत उद्घाटन समारोह की रूपरेखा ऑस्कर विजेता फिल्मकार डैनी बॉयल ने बनाई थी। उद्घाटन कार्यक्रम को स्टेडियम में मौजूद 60 हजार और टेलीविजन पर करोड़ों लोगों ने दिल थामकर देखा।
स्टेडियम में जब रोशनी हुई तो एक प्राचीन ब्रिटिश गांव और उसमें काम करते ग्रामीण लोग दिखाई दिए। ऐतिहासिक विकास की झांकियों के जरिए औद्योगिक क्रांति के बाद के ब्रिटेन में आए बदलावों को दिखाने की कोशिश की गई। पिघलती धातु से अलग-अलग छल्ले बने, जो बाद में जुड़कर ओलम्पिक रिंग बने। यह रिंग महाद्वीपों को दर्शाते हैं।
दुनिया भर से आये करीब 150 देशों के नेताओं की मौजूदगी में जैसे ही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने लंदन ओलंपिक खेलों के औपचारिक रूप से शुरू होने की घोषणा की, समूचा स्टेडियम और उसके आसपास का आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा।
ओलम्पिक पार्क में हुए भव्य समारोह में भारतीय दल का गर्माजोशी से स्वागत किया गया। भारत की ओर से इस महाकुम्भ में 81 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है। उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व बीजिंग ओलम्पिक(2008) के कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.