2012-07-27 17:47:04

लंदन ओलम्पिक को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सात वर्षो की तैयारी


लंदन 27 जुलाई 2012 (बीबीसी) लंदन में खेलों का महाकुम्भ ओलंपिक 2012 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए ब्रिटेन में पिछले सात वर्षो से तैयारियां की गयी हैं। 30 वाँ ओलम्पिक 27 जुलाई से 12 अगस्त तक सम्पन्न होगा।
27 जुलाई को तीन घंटे तक चलने वाले ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को टीवी के माध्यम से विश्वभर में एक अरब से ज्यादा लोग देखेंगे. शुक्रवार रात को पूरे चमक दमक के साथ लंदन ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. गीत-संगीत के कार्यक्रमों के अलावा कई सांस्कृतिक झाकियाँ भी दिखाई जाएँगी. उदघाटन समारोह का नाम आयल्स ऑफ वंडर रखा गया है. परंपरा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख जाक रोखे ब्रिटेन की महारानी का स्वागत करेंगे. इसके बाद ओलंपिक में भाग लेने वाले देशों का मार्च पास्ट शुरू होगा. इस मार्च पास्ट में 204 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे।
27 जुलाई से आरम्भ होने वाले लंदन ओलंपिक खेलों में हज़ारों खिलाड़ी और एथलीट खुद को एक-दूसरे से ज्य़ादा 'तेज़, बेहतर और शक्तिशाली' साबित करने की कोशिश करेंगे ताकि स्वर्ण पदक उनकी झोली में हो.








All the contents on this site are copyrighted ©.