2012-07-27 17:41:39

दर्शकों की सहायता के लिए वाटिकन संग्रहालय में पुरोहितों की नियुक्त


वाटिकन सिटी 27 जुलाई 2012 ( जेनिथ) वाटिकन द्वारा घोषणा की गयी कि अगस्त माह के आरम्भ से वाटिकन संग्रहालय में दो पुरोहित नियुक्त किये जायेंगे जो वाटिकन संग्रहालय देखने आनेवाले दर्शकों की सहायता करेंगे। ये पुरोहित दर्शकों के साथ संवाद करने तथा उन्हें आध्यात्मिक परामर्श या किसी प्रकार की सहायता करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वाटिकन सिटी प्रशासन के महासचिव धर्माध्यक्ष जुसेप्पे सियाका ने लोजरवातोरे रोमानो समाचार पत्र से कहा कि इस पहल में कोई भी संस्थानिक या बाहरी दिखावे की बात नहीं है। पुरोहित दो प्रमुख स्थलों पर उपस्थित रहेंगे और यदि कोई दर्शक उनके साथ बातचीत करना चाहता है या किसी विषय पर एक साथ चिंतन करना चाहता है तो वे उनकी सहायता करें।

धर्माध्यक्ष सियाका ने कहा कि वाटिकन संग्रहालय विश्व की महान सांस्कृतिक संस्थानों में अद्वितीय है। संत पापाओं को धन्यवाद कि सदियों से यहाँ सौंदर्य के प्रति प्रेम और विवेक की अनेक बहुमूल्य कृतियाँ एक साथ रखी गयी हैं जो अनके सदियों में जीनियस लोगों के द्वारा तैयार की गयी हैं। संग्रहालय को इस तथ्य को दर्शाने में भय नहीं है कि वस्तुतः ये सब कृतियाँ एक तरह से ऐसा पथ प्रस्तुत करती हैं कि मानव बने ईश्वर के शुभ समाचार को दुनिया में घोषित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि संग्रहालय हर एक जन का स्वागत करता है वे चाहे किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं के हों। यह मूर्तियाँ, स्वर्ण के टुकड़े , पेंटिंग या भित्तीचित्र के द्वारा दर्शकों को हमारी सृष्टि के लक्ष्य का स्मरण कराता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.