2012-07-26 16:29:24

सीरिया के शरणार्थी लेबनान की ओर


लेबनान 26 जुलाई 2012 (सीडब्लयूएन) काथलिक रिलीफ वर्क्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती हिंसा से बचने के लिए सीरिया से हजारों परिवार लेबनान के शरणार्थी शिविरों में आश्रय ले रहे हैं।
कारितास लेबनान के प्रमुख फादर सिमोन फादूल ने कहा कि 47 हजार से अधिक लोग जिन्में मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल हैं उन्होंने लेबनान और सीरिया की सीमा पर बनाये गये अस्थायी तम्बूओं और झोपड़ियों में शरण लिया है।
उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में बहुत कम संख्या में ईसाई हैं लेकिन अधिकांश सुन्नी मुसलमान हैं जिन्होंने सीरिया के उत्तरी प्रांतों में स्थित अपने मकानों को छोड़ दिया है जहां विद्रोही बल प्रमुख रूप से सक्रिय हैं।
लेबनान की सरकार ने इन अस्थायी शिविरों को आधिकारिक तौर पर शरणार्थी शिविर मानने से इंकार किया है। कारितास लेबनान इन विस्थापित परिवारों की सहायता कर रही है ताकि वे भोजन और अस्थायी आश्रयस्थल पा सकें।










All the contents on this site are copyrighted ©.