2012-07-26 16:26:38

पोपुलोरूम प्रोग्रेशियो फाउंडेशन की प्रशासकीय समिति की वार्षिक बैठक


वाटिकन सिटी 26 जुलाई 2012 (जेनिथ) पोपुलोरूम प्रोग्रेशियो फाउंडेशन की प्रशासकीय समिति की वार्षिक बैठक में लातिनी अमरीका के 19 देशों में चलाये जानेवाले 203 परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है ताकि लातिनी अमरीका और कैरिबियाई द्वीप के निर्धन आदिवासियों, मिश्रित जातियों और अफ्रीकी अमरीकी समुदायों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पोपुलोरूम प्रोग्रेशियो फाउंडेशन की स्थापना 1992 में की गयी थी और यह संत पापा के परोपकार संबंधी कार्यों का समन्वय करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति कोर उन्नुन का अंग है।

परमधर्मपीठीय समिति कोर उन्नुम और पोपुलोरूम प्रोग्रेशियो फाउंडेशन के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट सराह फाउंडेशन की प्रशासकीय समिति की बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बैठक कोलम्बिया के बोगोटा में 24 से 27 जुलाई तक सम्पन्न हो रही है। पारम्परिक रूप से प्रशासकीय समिति की वार्षिक बैठक लातिनी अमरीका और कैरिबिया के किसी एक देश में होती है ताकि वहाँ की विशिष्ट कलीसियाओं द्वारा सम्पन्न की जा रही गतिविधियों या पहलों की ओर ध्यान आकृष्ट कर सके। इस बार 19 देशों की कुल 203 परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है जिनका कुल मूल्य 29 लाख 8 हजार 7 सौ 27 डालर है। इन परियोजनाओं में 59 ब्राजील, 42 कोलम्बिया, 15 पेरू, 16 इक्वेडोर, 6 अल सल्वाडोर, 12 हैती, 5 ग्वाटेमाला, 4 अर्जेन्टीना, 10 बोलिविया, 4 पराग्वे, 4 चिली, 5 क्यूबा, 6 कोस्टारिका, 3 मेक्सिको, 2 वेनेजुएला, 3 निकारागुआ, 2 दोमिनिकन गणराज्य, 2 होंडुरास तथा 2 ऊरुग्वे की योजनाएं हैं।

पोपुलोरूम प्रोग्रेशियो फाउंडेशन को वित्तीय सहायता प्रमुख रूप से इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की तीसरी दुनिया को समर्थन देने के लिए परोपकारी पहलों को कार्यान्वित करनेवाली समिति तथा अन्य निजी दानदाताओं से मिलती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.