2012-07-26 16:28:12

क्यूबा में मानवाधिकार कार्यकर्ता, वारेला प्रोजेक्ट के संस्थापक की कार दुर्घटना में मौत


हवाना क्यूबा 26 जुलाई 2012 (सीएनएस) क्यूबा में मानवाधिकार कार्यकर्त्ता ओसवाल्ड पाया सारदिनास को उनके स्पष्ट राजनैतिक बुलाहट के लिए याद किया गया। 24 जुलाई को आयोजित उनकी अंत्येष्टि धर्मविधि के समय स्मरण किया गया कि वे काथलिक विश्वास से गहन रूप से जुडे थे। 60 वर्षीय पाया तथा एक अन्य क्यूबियाई कार्यकर्ता हारोल्ड चेपेरा का रविवार 22 जुलाई को ग्रानमा प्रांत के बायामो से 14 मील दूर एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार एक वृक्ष से टकरा गयी। कार में सवार दो अन्य व्यक्तियों को कुछ चोटें आयी थी उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी है। पुलिस द्वारा कार दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।
हवाना के एल साल्वाडोर चर्च में 24 जुलाई को आयोजित पाया की अंत्येष्टि धर्मविधि में क्यूबा के विभिन्न राजनैतिक और धार्मिक अभियानों के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित हुए। ओसवाल्ड पाया ने 1987 में क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट की स्थापना की थी। वे शांतिमय पहलों से राजनैतिक सुधारों का प्रसार करने के लिए जाने जाते थे।
अंत्येष्टि ख्रीस्तयाग के समय प्रवचन करते हुए कार्डिनल आयमे ओरतेगा अलामिनो ने स्मरण किया कि वे 30 साल पहले हवाना में एक पुरोहित के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किये गये थे। उन्होंने एक युवक के रूप में पाया के साथ अपनी होनेवाली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि ओसवाल्डो ने राजनैतिक चयन सहित एक ईसाई लोकधर्मी होने की भूमिका को कलीसिया की शिक्षा के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ जीया तथा अपने जीवन के अंतिम दिन तक कलीसिया के प्रति निष्ठावान बने रहे। उन्होंने कहा कि कलीसिया के प्रति उनका प्रेम तथा विश्वास सदा दृढ़ बना रहा।
कार्डिनल ओरतेगा ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के द्वारा भेजा गया शोक संवेदना का तार संदेश भी पढा जिसमें संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने श्री ओरतेगा पाया और श्री सेपेरा के परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.