2012-07-25 12:50:54

गुवाहाटीः धर्माध्यक्ष ने किया शांति का आह्वान, कहा हिंसा निर्रथक


गुवाहाटी, 25 जुलाई सन् 2012 (ऊका समाचार): असम में बोंगायगाँव के काथलिक धर्माध्यक्ष थॉमस पुल्लोपिल्ल ने शांति का आह्वान कर कहा है कि आदिवासियों एवं मुसलमान आप्रवासियों के बीच जारी हिंसा निर्रथक है।
दो मुस्लिम छात्र नेताओं पर हमले के बाद असम के बोडोलैंड इलाके के कोकराझार और चिरांग जिलों में भड़की हिंसा ने आसपास के जिलों को भी चपेट में ले लिया जिससे 500 गाँव प्रभावित हुए। हिंसा में 21 व्यक्तियों की हत्या हो गई है, लगभग 36,000 लोग बेघर हो गये हैं तथा कई हज़ार शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।
एशिया समाचार से बातचीत में धर्माध्यक्ष पुल्लोपिल्ल ने कहा, "हम निर्रथक हिंसा का सामना कर रहे हैं।" उन्होंने पीड़ितों की सहायता का हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि उनके धर्मप्रान्त के कई लोग हिंसा की चपेट में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि धर्मप्रान्त राहत सामग्री के प्रबन्ध में लगा है तथा कार्यकर्त्ताओं, स्वयंसेवकों एवं राहत सामग्री भेजकर लोगों की सहायता कर रहा है।
धर्माध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा प्रार्थना का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया पुनर्मिलन एवं शांति की प्रत्येक पहल का समर्थन करती है।










All the contents on this site are copyrighted ©.