2012-07-25 12:22:16

काठमाण्डूः कॉन्वेन्ट बना सरकार की सड़क योजना का शिकार


काठमाण्डू, 25 जुलाई सन् 2012 (ऊका): काठमाण्डू में सड़क को चौड़ा करने हेतु बनाई गई सरकारी योजना के तहत, मदर तेरेसा के मिशनरीज़ ऑफ चेरिटी की धर्मबहनों द्वारा चलाये जा रहे, एक कान्वेन्ट को ध्वस्त किया जा रहा है। इस योजना से कई व्यवसाय एवं आवास प्रभावित हुए हैं।
शनिवार को सड़क को चौड़ा करने के लिये तीन मंज़िला कान्वेन्ट के अग्र भाग को ढाह दिया गया जिसके अन्तर्गत पहली मंज़िल पर धर्मसंघ का आराधनालय तथा लगभग 40 बच्चों के मनोरंजन के लिये एक भवन था। तीस वर्षों पूर्व स्थापित इस कॉन्वेन्ट में कई अनाथ बच्चे, तपेदिक से ग्रस्त रोगी तथा दस धर्मबहनें निवास करती हैं।
कॉनवेन्ट की अध्यक्षा सि. ब्रिजिड ने बताया कि उन्हें केवल दो दिन का नोटिस दिया गया था। उन्होंने कहा कि ढाई गई इमारत की दीवारें कमज़ोर हो चुकी हैं तथा बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी मरम्मत का खर्चा भी धर्मबहनों को उठाना होगा।
सरकार की सड़क चौड़ा योजना से कई व्यवसाय नष्ट हो गये हैं तथा सड़क के दर्ज़नों वक्रेता अपनी जीविका खो चुके हैं। उनका आरोप है कि मुआवज़े के तौर पर सरकार जो दे रही है वह बहुत कम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.