2012-07-23 12:27:28

वाटिकन सिटीः कोलोराडो की निरर्थक हिंसा से सन्त पापा चिन्तित


वाटिकन सिटीः कोलोराडो की निरर्थक हिंसा से सन्त पापा चिन्तित
वाटिकन सिटी, 23 जुलाई सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कोलोराडो के सिनेमा हॉल में हुई निरर्थक हिंसा पर गहन शोक व्यक्त किया है तथा घायलों एवं मृतकों के परिजनों के लिये प्रार्थना का आश्वासन दिया है।
रविवार को रोम शहर के परिसर में कास्टेल गोन्दोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद के झरोखे से तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सम्बोधित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मृत व्यक्तियों के शोकाकुल परिवारों एवं मित्रों के प्रति संवेदना का प्रदर्शन किया तथा अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वे सबके लिये प्रार्थना कर रहे थे ताकि "प्रभु ईश्वर संतप्त लोगों को शक्ति एवं सान्तवना प्रदान करें"।
शुक्रवार को जेम्स होल्म्स नामक एक युवा ने कोलोराडो के डेनवर शहर के औरोरा थियेटर में गैस कनस्तर खोल दिये थे तथा दर्शकों पर अंधाधुन्ध गोलियाँ चला दी थीं जिसमें 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा 58 घायल हो गये हैं इनमें 11 की हालत अत्यधिक गम्भीर बताई जा रही है।







All the contents on this site are copyrighted ©.