2012-07-23 12:28:33

नई दिल्लीः प्रणब मुखर्जी भारत के 13 वें राष्ट्रपति


नई दिल्ली, 23 जुलाई सन् 2012 (रायटर्स): भारत में, यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी अपने निकटतम उम्मीदवार पी.ए. संगमा को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत गये हैं।
मतगणना के अनुसार कुल 10,29,750 मत डाले गये, जिसमें से, 76 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को, 7,13,763 मत मिले, जो, कुल मतों का, 69.3 प्रतिशत है। पी.ए. संगमा को 3,15,987 मत ही मिल पाये।
प्रणब मुखर्जी केंद्र सरकार के सबसे अनुभवी मंत्रियों में से एक हैं तथा विगत चार दशकों से देश की राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
प्रणब मुखर्जी देश के तेरहवें राष्ट्रपति होंगे। चूंकि पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद दो बार राष्ट्रपति पद पर रहे इसलिए प्रणब मुखर्जी इस पद पर आसीन होने वाले बारहवें व्यक्ति होंगे। 25 जुलाई को वे भारत राष्ट्रपति रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
जीत के बाद प्रणब मुखर्जी ने मतदान करने वाले सभी चुनाव मंडलों तथा देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतिद्वन्दी पी.ए. संगमा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए प्रणब मुखर्जी को बधाई दी किन्तु चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में जीत की ख़बरों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार, रक्षा मंत्री एके एंटनी और गृहमंत्री पी. चिंदबरम ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के निवास पर जाकर उन्हें बधाईयाँ अर्पित कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.