2012-07-20 17:19:03

धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के दौरान ईशशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जायेगा


वाटिकन सिटी 20 जुलाई 2012 (वीआरअंग्रेजी) ईशशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार माना जानेवाला " रात्सिंगर पुरस्कार " अपनी स्थापना के दूसरे वर्ष में इस साल इसके दो विजेताओं को विश्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के दौरान 20 अक्टूबर को प्रदान किया जायेगा। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें स्वयं विजेताओं को उक्त पुरस्कार प्रदान करेंगे।

जोसेफ रात्सिंगर (बेनेडिक्ट 16 वें) वाटिकन फाउंडेशन के अध्यक्ष मान्यवर जुस्सेपे अंतोनियो स्कोती ने कहा कि सरल और व्यवहारिक रूप से संत पापा उन लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं जो कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ गहन सामुदायिकता में हमारे युग के अंधकार के समक्ष सत्य के सौंदर्य को प्रकाशित करने के लिए गहन प्रयास करते हैं। यह एक अन्य कारण है कि ईशशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार माना जानेवाला रात्सिंगर पुरस्कार धर्माध्यक्षों की 13 वीं धर्मसभा के दौरान ही दो विजेताओं को प्रदान किया जायेगा। ईसाई विश्वास के प्रसार के लिए नवीन सुसमाचार शीर्षक से धर्माध्यक्षों की धर्मसभा 7 से 28 अक्तूबर तक सम्पन्न होगी।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नाम पर स्थापित यह पुरस्कार उन विशेषज्ञों को दी जाती है जो ईशशास्त्र के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध और अध्ययन कर अपने कार्यों को प्रकाशित करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.