2012-07-19 15:39:36

मनीवाल की रिपोर्ट में वाटिकन को वित्तीय पारदर्शिता पर पासिंग ग्रेड


वाटिकन सिटी 19 जुलाई 2012 ( सेदोक सीएनए) यूरोपीय बैंकिग निरीक्षकों ने होली सी को वित्तीय पारदर्शिता के लिए पास होने का दर्जा देते हुए कुछ बिन्दुओं पर और सुधार करने को कहा है। होली सी के स्वतंत्र आग्रह पर होली सी और वाटिकन सिटी के वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शिता पर अध्ययन करने के लिए स्वतंत्र वित्तीय निरीक्षकों की समिति (मनीवाल) द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया कि वाटिकन ने यूरोप में वित्तीय पारदर्शिता के लिए निर्धारित उच्च स्तरीय मापदंडों के 16 बिन्दुओं में से 9 बिन्दुओं को पूरा किया है। इसे 7 बिन्दुओं पर सुधार करने के सुझाव दिये हैं।

मनी लाउंड्रिंग (काले धन के प्रवाह) रोकने और आतंकवादियों या अपराधिक समूहों को वित्तीय सहायता देने पर रोकथाम के लिए यूरोपीय संघ में आर्थिक और वित्त विशेषज्ञों की एक समिति को मनीवाल के नाम से भी जाना जाता है। इस समिति ने वित्तीय पारदर्शिता के लिए उच्च स्तरीय मापदंड की रचना की है।

वाटिकन के विदेश मामलों के विभाग के आप्त सचिव मान्यवर एत्तोरे बालेस्तेरो ने 18 जुलाई को प्रेस सम्मेलन में मनीवाल की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि होली सी के लिए यह प्रक्रिया तकनीकि समर्पण से कहीं अधिक नैतिक समर्पण है। हम सचेत है कि अन्य विभागों की तरह ही धन के प्रवाह और आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने से रोकने के संघर्ष के लिए वाटिकन के कुछ क्षेत्रों में और सुधार किया जाना है। उन्होंने कहा कि मनीवाल रिपोर्ट में बताये गये सुझावों को लागू करने के लिए वाटिकन द्वारा कदम उठाये जायेंगे।

मनीवाल द्वारा तैयार रिपोर्ट जुलाई माह के आरम्भ में वाटिकन के अधिकारियों को दी गयी थी। शुरू में कहा गया था कि रिपोर्ट को एक माह तक सार्वजनिक नहीं किया जायेगा जब तक वाटिकन के अधिकारियों को उक्त रिपोर्ट की समीक्षा करने तथा इसके निष्कर्षों पर टिप्पणी करने का समय मिल सके लेकिन वस्तुतः दो सप्ताह में ही इसे सार्वजनिक कर दिया गया।

मान्यवर एत्तोरे ने 18 जुलाई को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मनीवाल रिपोर्ट में वाटिकन की वित्तीय पारदर्शिता संबंधी प्रयासों को सकारात्मक बताते हुए सुधार करने के जो सुझाव बताये गये हैं उन पर्यवेक्षणों के लिए वाटिकन आभार मानता है तथा रिपोर्ट में व्यक्त सराहना और आलोचना को गंभीरतापूर्वक स्वीकार करता है।

उन्होंने कहा कि पिछले 19 माह काम और प्रशिक्षण के महीने रहे हैं। होली सी के लिए यह प्रक्रिया तकनीकि समर्पण से कहीं अधिक नैतिक समर्पण है। अपनी हाल की उपलब्धियों के लिए वाटिकन को गर्व है तथा और सुधार करने के लिए यह समर्पित है।

मान्यवर एत्तोरे ने वित्तीय पारदर्शिता के लिए अबतक किये गये प्रयासों को नींव डालने के समान बताते हुए कहा कि इमारत की रचना करना बाकी है जो होली सी और वाटिकन सिटी की इच्छा को प्रभावी रूप से दर्शाये कि यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भरोसेमंद साझेदार है।








All the contents on this site are copyrighted ©.