2012-07-18 12:37:59

हरियाणाः हरियाणा में गिरजाघर ध्वस्त


हरियाणा, 18 जुलाई सन् 2012 (ऊका समाचार): हरियाणा के एक गाँव में चरमपंथी हिन्दु दलों ने एक निर्माणाधीन प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय गिरजाघर को ध्वस्त कर दिया है।
शनिवार को हिन्दु चरमपंथी दलों ने उक्त निर्माणाधीन गिरजाघर पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
ख्रीस्तीय तथा हिन्दु धर्मों के नेताओं ने चरमपंथियों के आक्रमण से सुरक्षा हेतु एक 20 सदस्यीय समिति बनाई है जो इस बात का फैसला करेगी कि गिरजाघर का निर्माण जारी रखा जाये अथवा नहीं।
हिन्दु चरमपंथियों के नेता हनुमान प्रसाद बिशनोई का कहना है कि गाँव के अधिकांश लोग गिरजाघर के निर्माण के विरुद्ध थे। बिशनोई गाँव का सरपंच भी है।
बिशनोई ने आरोप भी लगाया कि मसीह समिति के कार्यकर्त्ता गाँववासियों को धन का लालच देकर उनका धर्मान्तरण कर रहे थे।
हरियाणा के प्रॉटेस्टेण्ट चर्च की मसीह समिति के पादरी अलीआकिम जेना की दलील है कि गाँव में 25 ख्रीस्तीय परिवार रहते हैं और उन्हीं के लिये गिरजाघर का निर्माण करवाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार दोनों धर्मों के लोगों ने आपस में मिलकर समस्या का समाधान ढूँढ़ने का निश्चय किया है तथा 29 जुलाई तक अपने अपने सुझाव देंगे।
इस बीच, ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन करनेवाले गाँववासी जीतेन्द्र ने बताया कि गाँव के कुछेक व्यक्ति अन्यों को गिरजाघर के विरुद्ध भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने धर्म का चयन करना तथा अपने आराधना स्थलों का निर्माण करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि स्थानीय प्रशासन गिरजाघर ध्वस्त करनेवालों की तरफदारी कर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.