2012-07-17 12:38:12

वाटिकन सिटीः 2013 के शांति सन्देश का शीर्षक प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 17 जुलाई सन् 2012 (सेदोक): "धन्य हैं शांति निर्माता", सन् 2013 के शांति सन्देश के लिये, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, यह शीर्षक चुना है। 46 वाँ विश्व शांति दिवस पहली जनवरी, सन् 2013 को मनाया जायेगा।
सोमवार को वाटिकन स्थित न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर शांति सन्देश का शीर्षक प्रकाशित किया तथा इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि इस वर्ष भी सन्देश में सन्त पापा ने धार्मिक स्वतंत्रता पर बल दिया है।
परमधर्मपीठीय समिति की विज्ञप्ति में कहा गया, "वर्तमान युग की जटिलताओं के बीच, सन्त पापा का वार्षिक सन्देश, प्रत्येक व्यक्ति को शांति निर्माण की ज़िम्मेदारी वहन करने हेतु प्रोत्साहन देगा।"
कहा गया, "सन्देश, मानव प्राणी से शुरु होकर, शांति की संकल्पना की पूर्णता एवं विविधता का आलिंगन करेगाः आन्तरिक शांति एवं बाह्य शांति; फिर, प्रकृति एवं शून्यवाद सम्बन्धी मानवशास्त्रीय आपाती स्थिति को; और साथ ही, मानव के मूलभूत अधिकार जैसे अन्तःकरण, अभिव्यक्ति तथा धर्म पालन की स्वतंत्रता को प्रकाशित करेगा।"
विज्ञप्ति में कहा गया कि वैश्विक आर्थिक संकट से उबरने के लिये विश्व कौनसे उपाय करेगा उसपर भी सन्देश में नीति शास्त्र पर आधारित चिन्तन उपलब्ध हो सकेगा। इसके अतिरिक्त, इसमें, शिक्षा और राजनीति पर मंडरा रहे ख़तरों के प्रति भी सचेत कराया गया है।
द्वितीय वाटिकन महासभा तथा "पाचेम इन तेर्रिस" विश्व पत्र की 50 वीं वर्षगाँठ पर शांति सन्देश में चिन्तन किया गया है इसलिये कि महासभा तथा उक्त विश्व पत्र में मानव प्रतिष्ठा एवं स्वतंत्रता तथा बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा करते हुए न्याय एवं शांति की स्थापना को प्राथमिकता दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.