2012-07-14 20:32:26

संगीत से शांति


रोम, 14 जुलाई, 2012(वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा है कि संगीत विभिन्न राष्ट्रों और धर्मों की क्षमताओं को एक मंच पर ला सकता ताकि वे शांति के प्रचारक बन सकें।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर लोमबारदी ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में कास्तेल गंदोल्फो में संत पापा के आदर में आयोजित एक संगीत समारोह के संदर्भ में संगीत और शांति पर अपने विचार व्यक्त किये।

फादर लोमबारदी ने कहा जो सौन्दर्य हमारे अंतरतम में है उसकी कलात्मक प्रस्तुति मानव मूल्यों के बारे में एक सशक्त अभिव्यक्ति हो सकती है।

यहूदी मुस्लिम, हिन्दु या ईसाई जो भी संगीत का अभ्यास करते हैं वे आवाज़ों की एक तारतम्यता की रचना तो करते ही हैं, साथ में अपनी आत्मा को इस तरह से समस्वरित कर देते हैं कि एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम किया जा सके।

विदित हो कि संत पापा अपने ग्रीष्मावकाश में हैं और कास्तेल गंदोल्फो में है जो रोम से 19 किलोमीटर पूर्व अवस्थित है।

संत पापा के सम्मान में संत बेनेदिक्त के पर्व दिवस पर एक संगीत समारोह का आयोजित किया गया था जहाँ इटली के राष्ट्रपति नपोलितानो भी उपस्थित थे जिसमें यहूदी संगीतज्ञ दानियेल बारेबोईम के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

विदित हो कि इस गायक दल में युवा यहूदी, फिलीस्तीनी और अरब देश के अन्य लोग भी शामिल थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.