2012-07-13 17:34:57

वाटिकन के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने संबंधी मामलों की जाँच का समापन शीघ्र


वाटिकन सिटी 12 जुलाई 2012 (वी आर वर्ल्ड) वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने गुरूवार को दिये प्रेस सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि वाटिकन के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने संबंधी मामलों की जाँच कर रहीं कार्डिनलों की तीन सदस्यीय समिति शीघ्र ही अपने निष्कर्ष तक पहुँचेगी। इस समिति की अध्यक्षता कार्डिनल जुलियन हेरांज कर रहे हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि यह विशेष समिति अपने काम की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक संत पापा को सौंप देगी।
इसके साथ ही संत पापा के खानसामे पाउलो ग्राब्रियेले पर एक अलग जाँच चल रही है जिन्हें संवेदनशील दस्तावेजों को लीक करने के आरोप में 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। फादर लोम्बार्दी ने कहा कि वाटिकन पुलिस स्टेशन की निगरानी में गाब्रियेले को रखा गया है। आशा है कि मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले में जांच अगस्त माह के आरम्भिक सप्ताहों तक पूरी हो जाएगी। उस समय निर्णय लिया जायेगा कि गाब्रियेले को आरोपमुक्त कर दिया जाये अथवा उसे ट्रायल का सामना करना होगा।
फादर लोम्बार्दी ने इस तथ्य कि भी पुष्टि की कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने अवकाश काल का उपयोग जीसस ओफ नाजरेथ सीरिज पर अपनी तीसरी और अंतिम पुस्तक को पूरा करने के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही वे सितम्बर माह में सम्पन्न होनेवाले लेबनान की प्रेरितिक यात्रा तथा अक्तूबर माह में आरम्भ होने वाले विश्वास के वर्ष के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.