2012-07-12 18:16:10

संगीत विभिन्न देशों और धर्मों के लोगों को एक साथ लाता है


कास्तेल गांदोल्फो 12 जुलाई 2012 (सीएनए) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का मानना है कि संगीत विभिन्न देशों और धर्मों के लोगों को एक साथ ला सकता है जैसा कि विख्यात वेस्ट इसर्टन दीवान आरकेस्ट्रा ने अपने संगीत प्रदर्शन के द्वारा 11 जुलाई को संत बेनेडिक्ट के पर्व दिवस पर कास्तेल गांदोल्फो के प्रांगण में आयोजित संगीत गायन समारोह में प्रस्तुत किया।

संत पापा ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं इस प्रकार की संगीत मंडली या आरकेस्ट्रा का स्वागत करते हुए कितना प्रसन्न हूँ जिसकी उत्पत्ति इस दृढ़ धारणा से हुई कि वस्तुतः हर प्रकार के विभाजन से परे संगीत लोगों को एक साथ लाती है। संगीत निदेशक दानियेल बारेनबोईम के निर्देशन में यूथ गायनमंडली West-Eastern Divan Orchestra ने महान संगीतज्ञ लुडविग वान बीथोवन द्वारा रचित दो गीतों को प्रस्तुत किया।

संत पापा के साथ इटली के राष्ट्रपति जोर्जियो नापोलितानो ने भी संगीत गायन का आनन्द उठाया। अर्जेन्टीनाई यहूदी संगीत निदेशक दानियेल बारेनबोईम ने सन 1999 में संगीत गायन मंडली की स्थापना की ताकि मध्य पूर्व के युवा इस्राएली फिलिस्तीनी और अरब संगीतज्ञों को एक साथ जोड़ सकें।

संत पापा ने सराहना की कि कैसे विभिन्न वाद्ययंत्रों से उत्पन्न होनेवाली ध्वनियों की विविधता समन्वित होकर उत्पन्न होती है तथापि विभिन्न लोगों के मध्य शांतिमय समन्वयता पूरी तरह से सम्पन्न नहीं होती है। मानवीय समन्वयता के इस संघर्ष को गायन मंडली द्वारा गाये गये दो गीतों में सांकेतिक रूप से प्रस्तुत किया गया।
महान संगीतज्ञ लुडविग वान बीथवोभन द्वारा रचित दो प्रसिद्ध गीतों को इस अवसर पर प्रस्तुत किया गया जो जीवन के दो पहलूओं को व्यक्त करते हैं - त्रासदी और शांति, विपत्ति के खिलाफ मानव का संघर्ष तथा मेषपालीय वातावरण में शांतिमय तरीके से समा जाना।

संत पापा ने कहा कि इन दो गीतों की रचना महान संगीतज्ञ बीथोवन ने लगभग एक समय की थी जिसे वियेना में 22 दिसम्बर 1808 को आयोजित अविस्मरणीय संगीत समारोह में पहली बार गाया गया था। उन्होंने कहा कि वे आज यह संदेश देना चाहते हैं कि हम स्वयं को शांति के लिए समर्पित करें, हिंसा और शस्त्रों को छोड़ें, निजी और सामुदायिक मनपरिवर्तन में शामिल हों, संवाद करें तथा संभव होनेवाले समझौतों के लिए धैर्य रखें।

संत पापा ने आरकेस्ट्रा के निदेशक बारेनबोईन सहित गायन दल के युवा पुरूषों और महिलाओं को इस तथ्य का जीवंत साक्ष्य देने के लिए धन्यवाद दिया कि विभिन्नताओं और विभाजनों से परे शांति और समझदारी संभव है तथा हर व्यक्ति का यही सामान्य लक्ष्य होना चाहिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.