2012-07-12 18:22:05

आगामी काथलिक मुसलमान बैठक में भौतिकतावाद पर विचार विमर्श


रोम 12 जुलाई 2012 (सेदोक, वीआर वर्ल्ड) वाटिकन द्वारा बुधवार को घोषणा की गयी कि इस्लामिक काथलिक लायसन कमिटी की आगामी बैठक सन 2013 के जुलाई माह के पहले सप्ताह में रोम में सम्पन्न होगी जिसकी विषयवस्तु होगी- विलिवर्स इन फ्रंट ओफ मैटेरियलिज्म एंड सेक्यूलरिज्म अर्थात भौतिकतावाद और धार्मिक उदासीनता के समक्ष विश्वासी। इस बैठक में दोनों पक्षों के 8-8 प्रतिभागी शामिल होंगे।

उक्त समिति की बैठक मंगलवार को रोम में सम्पन्न हुई थी ताकि विश्व की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में ईसाईयों और मुसलमानों के संबंध पर विचार विमर्श कर सके। बैठक में अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यां लुई तोरांन ने काथलिकों का नेतृत्व किया जबकि इंटरनेशनल इस्लामिक फोरम फोर डायलाग के अध्यक्ष हामिद बिन अहमद अल रिफाई ने मुसलमानों का नेतृत्व किया।

इस फोरम के तहत ईसाईयों और मुसलमानों के मध्य संवाद को गति प्रदान करने की आधिकारिक शुरूआत सन 1995 में हुई थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.