2012-07-06 18:33:02

वाटिकन के सन 2011 के बजट में 15 मिलियन का घाटा


वाटिकन सिटी 6 जुलाई (काथलिक कल्चर सेदोक) होली सी के सन 2011 के बजट में लगभग 15 मिलियन का घाटा रहा। सन 2010 में 9.8 मिलियन का लाभ दिखाने के बाद वाटिकन के बजट में घाटा दर्ज किया गया जो पहले के तीन वर्षों में भी रहा था। वाटिकन के आर्थिक मामलों से संबंधित कार्डिनलों की समिति के सदस्यों की बैठक 3 और 4 जुलाई को सम्पन्न हुई थी जिसमें होली सी के सन 2011 के बजट आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया। होली सी के आर्थिक मामलों के विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल जुसेप्पे वेरसाल्दी ने कार्डिनलों की समिति के सम्मुख वित्तीय आंकड़ों को प्रस्तुत किया। सन 2011 में होली सी का कुल व्यय 263.7 मिलियन यूरो तथा कुल आय 248.8 मिलियन यूरो रही। बताया गया कि 2011 के वित्तीय बजट में घाटा होने का कारण वैश्विक वित्तीय बाजार की नकारात्मक प्रवृत्ति रहा जिस कारण से बजट के निर्धारित लक्ष्यों को पाना संभव नहीं हो सका।
वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि विश्वव्यापी आर्थिक समस्याओं के कारण इस परिणाम पर किसी को आश्चर्य नहीं है। यद्यपि वाटिकन द्वारा किये गये निवेश पर सन 2011 में मिले रिटर्न में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन अनुदान में 7.5 फीसदी की वृद्धि हूई। पीटर पेंस क्लेक्शन में 2 मिलियन यूरो की वृद्धि हुई। यह सन 2010 में 67.7 मिलियन डालर था जो 2011 में बढ़कर 69.7 मिलियन डालर हुआ। विश्व के विभिन्न धर्मप्रांतों से मिला अनुदान 5 मिलियन से बढ़कर 32 मिलियन डालर हुआ। होली सी को वाटिकन बैंक, जो इंस्टीच्यूट फोर रेलिजियस वर्क्स के नाम से भी जाना जाता है इससे 49 मिलियन यूरो की धनराशि मिली। होली सी के प्रमुख खर्चों में रोमी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन, विश्व के विभिन्न देशों में स्थित होली सी के राजदूतावासों तथा संचार सम्प्रेषण संबंधी खर्च प्रमुख हैं। होली सी के कार्यालय आय नहीं अर्जित करते लेकिन वार्षिक खर्चों के लिए अनुदान और निवेश पर मिलनेवाली आय पर निर्भर करते हैं।
वाटिकन सिटी प्रशासन का अपना अलग बजट होता है जिसने सन 2011 में 21.8 मिलियन यूरो का लाभ दर्शाया। इसके राजस्व में 9 मिलियन यूरो की वृद्धि दर्ज की गयी। यह वाटिकन संग्रहालय का संचालन करता है तथा पर्यटकों से प्रवेश शुल्क के रूप में आय अर्जित करता है। सन 2011 में 5 मिलियन से अधिक पर्यटकों ने वाटिकन संग्रहालय को देखा।
बैठक के बाद जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि समग्र रूप से सूचनाओं को प्रस्तुत करने में व्यक्त पारदर्शिता की कार्डिनलों ने सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने विश्व भर के काथलिक विश्वासियों की उदारता के लिए धन्यवाद दिया जिन्होंने आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद कलीसिया के संचालन के लिए चंदा, दान और अनुदान देकर सहयोग किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.