2012-07-05 16:36:46

केन्या के धर्माध्यक्षों द्वारा सुरक्षा बढाने का आग्रह


नैरोबी केन्या 5 जुलाई (सीएनएस) केन्या के काथलिक धर्माध्यक्षों ने पहली जुलाई को एक काथिड्रल सहित दो चर्चों पर हुए हमलों के बाद सरकार का आह्वान किया है कि देश के उत्तरी भागों में वह सुरक्षा प्रयासों को बढायें। लगभग एक ही समय में हुए उक्त हमलों में 17 लोग मारे गये तथा 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
गारिसा शहर के अवर लेडी ओफ कोंसोलेशन काथिड्रल और प्रोटेस्टंट अफ्रीका इनलैंड चर्च पर पहली जुलाई को लगभग एक ही समय पर हमले हुए। केन्या के सैन्य बलों को अक्तूबर माह में सोमालिया में अल शबाब के लड़ाकाओं को समाप्त करने के लिए भेजे जाने के बाद होनेवाली घटनाओं की कड़ी में यह हाल के हमले हैं ।
केन्या के धर्माध्यक्षों ने 2 जुलाई को प्रकाशित वक्तव्य में कहा कि हिंसा के ये असंगत कृत्य महिलाओं और बच्चों सहित केन्यावासियों पर किये जा रहे हैं इनसे न केवल निर्दोष लोगों के जान माल की हानि हो रही है लेकिन ख्रीस्तीयों और शांतिप्रेमी केन्यावासियों के मध्य भी असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गया है।
धर्माध्यक्षों ने कहा उनका मानना है कि ये हमले ईसाई विश्वासी समुदायों के खिलाफ किये गये लेकिन ये धर्मयुद्ध का अंग नहीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.