2012-07-03 11:51:35

वाटिकन सिटीः धर्माध्यक्ष मुल्लर विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त परिषद के नये अध्यक्ष नियुक्त


वाटिकन सिटी, 03 जुलाई सन् 2012 (सेदोक): जर्मनी के धर्माध्यक्ष गेरहार्ट लूडविग मुल्लर विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।
सोमवार को वाटिकन ने एक विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशित किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जर्मनी के रेगन्सबुर्ग शहर के काथलिक धर्माध्यक्ष गेरहार्ट लूडविग मुल्लर को वाटिकन स्थित विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद और साथ ही एक्लेज़िया देई नामक परमधर्मपीठीय आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
इस पद के साथ साथ धर्माध्यक्ष मुल्लर को महाधर्माध्यक्षीय पद पर उन्नत किया जायेगा। यह भी प्रकाशित किया गया कि धर्माध्यक्ष मुल्लर कार्डिनल विलियम लेवादा की जगह ले रहे थे जिन्होंने आयु सीमा पार कर लेने के कारण विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है।
जर्मनी के माईन्स शहर में जन्में 64 वर्षीय गेरहार्ट मुल्लर विगत कई वर्षों से वाटिकन के विभिन्न कार्यालयों में सेवाएँ अर्पित करते रहे थे। इनमें विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद, संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति, काथलिक शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद तथा ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहन देने के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.