2012-06-29 15:52:59

देवदूत संदेश प्रार्थना के पाठ से पूर्व संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी 29 जून 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 29 जून को प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के महापर्व के दिन देवदूत संदेश प्रार्थना के पाठ से पूर्व वाटिकन स्थित संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में एकत्रित तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अपना संदेश दिया।

उन्होंने आरम्भिक कलीसिया के दो महान प्रेरितों संत पेत्रुस और संत पौलुस के योगदान और शहादत का स्मरण करते हुए कहा कि यह पर्व ईसाईयों के दो हजार साल के इतिहास के साथ जुडा है। इन दोनों प्रेरितों के विश्वास साक्ष्य तथा उनकी विभिन्न क्षमताओं के द्वारा ईश्वर के राज्य का प्रसार हुआ। रोम शहर के इतिहास में गलीलिया के मछुआरे तथा गैर यहूदियों के प्रेरित के जीवन और शहादत के चिह्न अंकित है। ये दोनों रोम शहर के संरक्षक संत हैं। इनके उल्लेखनीय बलिदान का चिह्न् इनकी समाधिस्थल पर निर्मित बासिलिकाएँ हैं।

संत पापा ने कहा कि संत पेत्रुस और संत पौलुस न केवल रोम के आसमान में लेकिन सब विश्वासियों के दिलों में चमकते हैं जो उनकी शिक्षा और उदाहरण से आलोकित होकर सम्पूर्ण विश्व में विश्वास, आशा और परोपकार के पथ पर चलते हैं। ईसाई समुदाय, जीवंत प्रभु की उपस्थिति से समर्थन पाकर ख्रीस्त के प्रति निष्ठावान रहे और सुसमाचार की उदघोषणा हर युग के लोगों के मध्य करता रहे।

संत पापा ने कुस्तुंतुनिया से आये प्राधिधर्माध्यक्षीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का सहर्ष अभिवादन किया जो प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व दिवस पर रोम में आयोजित होनेवाले समारोह में शामिल होने के लिए पारम्परिक रूप से रोम आता है।
संत पापा ने तीर्थयात्रियों को अंग्रेजी भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के समारोही पर्वदिवस पर संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में उपस्थित सब अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों और पर्य़टकों का वे सहर्ष स्वागत करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस सुबह के समारोह में पाल्लियुम ग्रहण करनेवाले सब महाधर्माध्यक्षों तथा उनके साथ रोम की यात्रा करनेवाले सब विश्वासियों का इस आनन्दपूर्ण दिवस में वे सहर्ष अभिवादन करते हैं एवं नये महाधर्माध्यक्षों को उनकी मेषपालीय प्रेरिताई के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हैं।
संत पापा ने कहा कि वे संत पेत्रुस और संत पौलुस के उदाहरण के अनुरूप अपने जीवन के द्वारा सुसमाचार का प्रकाश फैलाने के लिए सब ईसाईयों को प्रोत्साहन देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.