2012-06-27 12:02:38

तमिल नाडः ख्रीस्तीयों पर हिन्दु चरमपंथियों के हमले जारी


तमिल नाड, 27 जून सन् 2012 (सेदोक): तमिल नाड में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध अनवरत जारी हिन्दु चरमपंथी हिंसा की "ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स" जी.सी.आई.सी. ने कड़ी निन्दा की है।
इस वर्ष के आरम्भ से हिंसा की पाँच से अधिक घटनाएँ हुर्ई हैं।
23 जून को तमिल नाड के नागापट्टिनम ज़िले के वानागिरी मेनावर गाँव में हिन्दु चरमपंथियों ने गाँव के प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय समुदाय पर हमला कर दिया था जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, कम से 15 व्यक्ति घायल हो गये तथा आवासों में लूटपाट मचाकर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि वानागिरि मेनावर गाँव में 30 ख्रीस्तीय एवं 10 हिन्दु परिवार निवास करते हैं।
ऊका समाचार के अनुसार, 21 जून को तनाव शुरु हुए जब भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक दल वानागिरी मेनावर पहुंचा। चरमपंथियों ने गाँव के हिन्दु लोगों से कहा कि वे ख्रीस्तीयों का बहिष्कार करें तथा उन्हें आराधना अर्चना करने से रोकें। इससे पहले मई माह में भी उक्त हिन्दु चरमपंथी दल ने गाँव पहुँचकर इसी प्रकार की मांगें की थी।
23 जून को सुलह कराने के उद्देश्य से स्थानीय अधिकारियों ने गाँव के हिन्दुओं एवं ख्रीस्तीयों के बीच एक बैठक बुलाई थी। बैठक में मछली उद्योग मंत्री थीरू जयपाल भी उपस्थित थे जिन्होंने हिन्दु चरमपंथियों से गाँव छोड़ने का आग्रह किया किन्तु असफल रहे। इसी दिन सन्ध्या चरमपंथियों ने तलवारों एवं लाठियों से गाँव के ख्रीस्तीयों पर हमला कर उनके घरों में लूटपाट मचाई तथा कई भवनों को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने ख्रीस्तीयों को अपने घरों के परित्याग के लिये भी बाध्य किया।
हमले के बाद ख्रीस्तीयों ने पूमपुहार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाना चाही किन्तु पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया जिसके बाद ख्रीस्तीयों ने नागापट्टीनम में शिकायत दर्ज़ कराई। ख्रीस्तीयों का आरोप है कि शिकायत दर्ज़ हो जाने के बावजूद अधिकारियों ने जाँच पड़ताल तथा अपराधियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई आरम्भ नहीं की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.