2012-06-25 13:46:59

ग्रेग बर्क बने वाटिकन के मीडिया सलाहकार


वाटिकन सिटी, 25 जून, 2012 (सीएनए) फॉक्स न्यूज़ के रोम संवाददाता और ‘नैशनल कैथोलिक रेजिस्टर’ के पूर्व पत्रकार ग्रेग बर्क को वाटिकन क मीडिया सलाहकार बनाये जाने का लोगों ने स्वागत किया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार बर्क वाटिकन परमधर्मपीठ के प्रेस कार्यालय, वाटिकन सामाजिक सम्प्रेषण और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट को मीडिया मामलों में सलाह देंगे।

अपनी नियुक्ति पर सीएनए से बात करते हुए ग्रेग ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। मैं फॉक्स समाचार एजेन्सी के कार्य को छोड़ना नहीं चाहता था पर अगर मैं इसे नहीं छोड़ता तो हरदम सोचता कि मैंने कोई इसके लिये अपना योगदान दिया। अब मैं इस संबंध में सोच सकता हूँ।"

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्व स्तर पर पत्रकारिता का अनुभव रहा है जो निश्चिय ही वाटिकन के लिये उपयोगी होंगे।

52 वर्षीय ग्रेग ओपुस देई संगठन के एक सदस्य है जिन्होंने ‘नैशनल कैथोलिक रेजिस्टर’ के लिये संवाददाता रूप में अपना योगदान दिया था। अमेरिका के संत लुईस मिसोरी निवासी ग्रेग ने कोलम्बिया युनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है।

फिलाडेलफिया के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स जे. चापुत के विशेष सलाहकार माइर ने वाटिकन में ग्रेग के नये दायित्व पर कहा कि ग्रेग में बुद्धि और व्यावसायिक क्षमता का अनोखा मेल है वे इस कार्य के लिये उपयुक्त व्यक्ति हैं।

बर्क ने कहा, "मैं कोई चमत्कारी व्यक्ति नहीं हूँ, मैं हर समस्या का समाधान नहीं कर सकता हूँ पर वाटिकन ने इस दिशा में जो कदम उठाये हैं वे उचित है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.