2012-06-23 12:35:58

पुरोहितीय बुलाहट में वृद्धि


लंदन, 23 जून, 2012 (ज़ेनित) कैथोलिक हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार इंगलैंड में पुरोहितीय बुलाहट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार सन् 2011 में 20 डीकनों का पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ था पर सन् 2013 में 38 डीकनों का अभिषेक होगा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब-करीब दुगुना है।

उधर साउथवर्क महाधर्मप्रांत में सेमिनेरियनों की संख्या 26 हो गयी है जो सन् 2005 में सिर्फ़ 10 थी।

साउथवर्क महाधर्मप्रांत के वेबपेज़ के बुलाहट संबंधी समाचार में कहा गया है कि बुलाहट के लिये लगातार प्रार्थना करने का ठोस परिणाम दिखाई देने लगा है और बड़ी संख्या में पुरोहित बनने को इच्छुक प्रत्यासी सेमिनरी में प्रवेश लेने लगे हैं।

कैथोलिक हेराल्ड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि साउथवर्क महाधर्मप्रांत के बुलाहट निदेशक स्तीफन ने पल्लियों में जाकर लोगों से प्रार्थना की अपील की थी और प्रार्थना कार्ड और रोज़री का वितरण किया था।

उन्होंने पल्ली वासियों से यह भी निवेदन किया था कि वे ‘पवित्र घड़ी’ (हॉली आवर) का आयोजन करें और बुलाहट के लिये प्रार्थना करें।

विदित हो कि साउथवर्क धर्मप्रांत ने फादर स्तीफन लैंग्रिज़ को महाधर्मप्रांत का नया वोकेशन डायरेक्टर बनाया है।

यह भी ज्ञात हो कि तीस साल से वोकेशन निदेशक का कार्य पुरोहित के लिये अतिरिक्त ज़िम्मेदारी रूप में दी जाती थी। अब फादर स्तीफन को इसे स्वतंत्र और पूर्ण दायित्व रूप में निभाएँगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.